हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के अंतर्गत पूठ रोड पर मंगलवार को दो बाइकों की भिड़ंत हो गई जिसमें तीन लोग घायल हो गए. तीनों को 108 एंबुलेंस कर्मियों ने अस्पताल में पहुंचाया जहां उनका उपचार जारी है.
दरअसल संदीप पुत्र राज किरण व राजू पुत्र बबलू आलमनगर से अपनी बाइक पर सवार होकर जा रहे थे जैसे ही वह पूठ रोड पर पहुंचे तो अन्य बाइक की चपेट में आने से दोनों बाइकों की भिड़ंत हो गई. हादसा इतना जोरदार था कि दोनों बाइकों पर सवार तीन लोग घायल हो गए जिन्हें 108 एंबुलेंस कर्मियों ने गढ़ सीएचसी में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि ओवरटेक करने की वजह से यह हादसा हुआ.
अब घर बैठे कराएं इंश्योरेंस: 9756129288
