हापुड, सूवि(ehapurnews.com): उ०प्र० स्टाम्प (सम्पत्ति का मूल्यांकन) नियमावली 1997 ( यथा संशोधित नियमावली 2013 ) के नियम-4 के अन्तर्गत जनपद के उप निबन्धक कार्यालय सदर प्रथम / द्वितीय हापुड़ / धौलाना / गढ़मुक्तेश्वर के लिए वर्तमान प्रभावी सर्किल दर को पुनरीक्षित कर प्रस्तावित दर सूची प्रकाशित की गयी है जो सभी उपनिबन्धक कार्यालयों में जनसामान्य के अवलोकनार्थ उपलब्ध है । पुनरीक्षित दर सूची दिनांक 01.08.2022 से प्रभावी की जानी है। प्रस्तावित पुनरीक्षित दर सूची पर दिनांक 23/07/2022 तक किसी भी व्यक्ति, संस्था, प्रतिनिधि, राजकीय विभाग द्वारा आपत्ति व सुझाव आमंत्रित किये जाते है। आपत्ति / सुझाव कार्यालय जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि० / रा०), सहायक महानिरीक्षक निबन्धन, उप जिलाधिकारी हापुड / धौलाना / गढ़मुक्तेश्वर, तहसीलदार सदर हापुड / धौलाना / गढ़मुक्तेश्वर या उप निबन्धक, सदर प्रथम / द्वितीय हापुड / धौलाना / गढमुक्तेश्वर में दिनांक 23/07/2022 तक किसी भी कार्यदिवस में उपलब्ध करायी जा सकती है।
HERO: आधार कार्ड लाएं बाइक घर ले जाएं OFFER*: 9289923209




























