
सेवा भारती के केंद्रो पर बाल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुए
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): सेवा भारती के रानी लक्ष्मीबाई बाल संस्कार केंद्र, पन्नापुरी और माॅ शारदा शिक्षा संस्कार केंद्र, केशव नगर पर बाल दिवस कार्यक्रम मे बालक-बालिकाओ ने गीत,भजन, नृत्य प्रस्तुत किए।
सेवा भारती की जिला उपाध्यक्ष शशी गोयल, केंद्र संचालिकांए तनु अग्रवाल और नीलम शर्मा ने बाल दिवस के बारे मे जानकारी दी। बालक-बालिकाओ को बिस्कुट, टाफी वितरण की गई।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर




























