बच्चों ने डीएम से दीपावली प्रदुषण रहित के लिए कहा

0
192






बच्चों ने डीएम से दीपावली प्रदुषण रहित के लिए कहा
हापुड़,सूवि(ehapurnews.com): जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा ने बुधवार को प्रत्येक दिवस की भांति कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान जन सामान्य की समस्याओं को सुना और सम्बंधित अधिकारियों को प्राप्त जन शिकायतों का ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान समस्त सम्बंधित अधिकारियो को निर्देश दिए गए कि जन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें। शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि आमजन की शिकायतों को सुनकर शत प्रतिशत उनका निराकरण किया जाये। जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी महोदया से प्रेसीडियम हापुड़ के स्कूली बच्चों द्वारा दीपावली पर्व को प्रदूषण मुक्त बनाने हेतु कहा गया। इसके साथ ही स्कूल की शिक्षक द्वारा जिलाधिकारी महोदया को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।
जनसुनवाई के दौरान जमीन से संबंधित समस्या को पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम के द्वारा तत्काल मौके पर जाकर निस्तारण कराए जाने तथा जनसुनवाई के दौरान समस्याएं आ रही है उसका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण ससमय सुनिश्चित कराएं जाने के निर्देश दिए गए और बताया गया कि शिकायतकर्ता निस्तारण से संतुष्ट होना चाहिए। 

सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here