बच्चों ने रावण पुतलों का दहन कर खुशी जाहिर की
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): विजयदशमी पर्व पर हापुड़ में बच्चों का उत्साह देखने लायक था। हापुड़ के गली-मौहल्लों में बच्चों ने आपस में चंदा एकत्र कर रावण निर्माण में प्रयुक्त होने वाली सामग्री को खरीद कर लाई और फिर रावण बनाकर गली मौहल्लों में खड़े किए। हापुड़ के मौहल्ला जवाहर गंज, आर्यनगर, श्रीनगर, पटेल नगर, कासिमपुरा, व न्यू कासिमपुरा तथा अयोध्यापुरी आदि इलाकों में बच्चों ने रावण व उसके भाइयों के पुतले बनाए और पुतलों का दहन किया। विजयदशमी पर्व पर बच्चों ने रावण वध लीला का प्रदर्शन किया और बड़े ही उत्साह के साथ रावण, कुम्भकरण, मेघनाथ के पुतलों में आग लगाकर उन्हें जलाया। बच्चों ने पुतलों के दहन पर खुशी व्यक्त करते हुए जय श्री राम का उद्घोष किया और कहा कि अहंकारी राक्षस को भगवान राम ने मार डाला है।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601