हापुड़ में धड़ाधड़ पकड़े जा रहे है बालश्रमिक
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): बालश्रमिक से काम लेना कानून जुर्म है परन्तु लोग मान नही रहे है और जिधर भी देखो प्रतिष्ठान पर बालश्रमिक काम करते हुए मिल जाएंगे और शासन के निर्देश पर जनपद में चल रहे अभियान का भी उन्हें कोई डर नही है।
थाना एएचटीयू व श्रम प्रवर्तन अधिकारी की संयुक्त टीम बाल संरक्षण हेतु बालश्रम रोकथाम हेतु निरन्तर अभियान चला रही है और बालश्रमिक पकड़ रही है।अभियान के दौरान टीम दुकानों, होटलों, कारखानों व वर्कशाप आदि की चैकिंग भी कर रही है।इस चैकिंग के दौरान थाना हापुड़ नगर क्षेत्र में दुकानों पर काम कर रहे चार बाल श्रमिकों को रेस्क्यू किया।टीम ने शनिवार को हापुड में ब्यूटी पार्लर,कनफैक्शनर,किराना स्टोर आदि पर छापा मार कार्रवाई की।टीम दुकान मालिक के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर रही है।टीम ने चेतावनी दी है कि यह अभियान जारी रहेगा।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point