व्यापारिक ठिकानों पर मिल रहे है बालश्रमिक
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड में व्यापारिक ठिकानों पर मिल रहे है बालश्रमिक फिर भी नही सुधर रहे।थाना एएचटीयू व श्रम प्रवर्तन अधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा बाल संरक्षण हेतु बालश्रम रोकथाम अभियान निरन्तर चलाया जा रहा है।अभियान के तहत दुकानों, होटलों, कारखानों व वर्कशाप आदि की चैकिंग की जाती है।जनपद हापुड के हापुड़ नगर व गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया गया जिस दौरान दुकान पर काम कर रहे तीन बाल श्रमिकों को रेस्क्यू किया गया है।टीम दुकान मालिक के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर रही है।टीम का यह अभियान जारी रहेगा।
आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586