झाड़ू निर्माता व आटो पार्ट्स के ठिकाने पर मिले बालश्रम
हापुड सीमन (ehapurnews.com): थाना एएचटीयू पुलिस एवं लेबर इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम द्वारा बाल संरक्षण हेतु बालश्रम रोकथाम हेतु अभियान बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा है।अभियान के तहत टीम दुकानों, होटलों, कारखानों व वर्कशाप आदि की चैकिंग कर रही है और बालश्रम को मुक्त करा रही है।शुक्रवार को चैकिंग के दौरान टीम ने थाना हापुड़ नगर क्षेत्र में दुकान पर काम कर रहे तीन बालश्रमिकों को बालश्रम से मुक्त कराया एवं दुकान मालिकों के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।टीम बालश्रम से कार्य कराने वाले ठिकाने की पहचान उजागर नही कर रही है इसके पीछे का कारण पाठक समझ सकते है।
स्त्रोत के अनुसार यह अभियान झाड़ू निर्माता व एक आटो पार्ट्स के ठिकाने पर भी चलाया गया।
इस दिवाली को बनाए धमाकेदार 99 रुपए में खरीदें सामान: 8191820867