पिलखुआ में नाई की दुकान पर मिला बालश्रम
हापुड सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड में बालश्रम को मुक्त कराने का अभियान जारी है।टीम ने पिलखुआ में एक नाई व मरम्मत की दुकान से दो बालश्रम को मुक्त कराया। जनपद हापुड के थाना एएचटीयू व वन स्टॉप सेंटर की संयुक्त टीम ने बाल संरक्षण हेतु बालश्रम रोकथाम अभियान चलाया हुआ है।अभियान के तहत टीम दुकानों, होटलों, कारखानों व वर्कशाप आदि की चैकिंग कर रही है।। चैकिंग के दौरान थाना पिलखुवा क्षेत्र में दुकानों पर काम कर रहे 02 बाल श्रमिकों को रेस्क्यू कर मुक्त कराया और दोषी दुकान मालिकों के विरूद्ध टीम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर रही है।टीम का यह अभियान जारी रहेगा।
ATMS || ADMISSION OPEN || 7088701116
आकाश जैन की ओर से पर्युषण दशलक्षण पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं