हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): धौलाना पुलिस ने तीन शराब तस्करों को दबोच कर 8 पेटी शराब बरामद की है। आरोपी बरामद शराब को पंचायत चुनाव में बांटने के लिए दो गाड़ियों से लेकर आए थे।
पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान दो कारों से आठ पेटी शराब बरामद की और तीन आरोपी गांव लालपुर सोलाना के साकिर, गांव अटौर नंगला के अरुण शर्मा व ब्रह्मपुरी मोदीनगर के हरमेन्द्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से दो चाकू व तमंचा कारतूस सहित बरामद किए हैं। सम्भवतया: यह पहला मौका है जब किसी तस्कर से छत्तीसगढ़ मार्का शराब बरामद की है।

Mobile Exchange offer: पुराना मोबाइल बेचें और खरीदे गारंटी के साथ. कॉल करें: 7409166666, 8979760159
