मां श्री चंडी पालकी यात्रा में गूंजे जयकारे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नवरात्रों के दूसरे दिन हापुड़ में मां श्री चंडी जी पालकी शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली गई और हापुड़ नगर के गली-मौहल्ले श्री चंडी मैय्या की जय के उद्घोष से गूंज उठे और नगर भक्ति के सागर में डूब गया।
मां आद्यशक्ति श्री चंडी जी पालकी सेवा समिति हापुड़ के तत्वावधान में मां चंडी के स्वरुप का श्रृंगार किया और फिर चंडी मंदिर में सनातन संस्कृति के अनुरुप, विधान पूर्वक मां चंडी जी पालकी का पूजन किया गया। यह पूजन समिति के संस्थापक रविंद्र पोपट ने सम्पूर्ण कराया।
इस अवसर पर पालकी सेवा समिति के संस्थापक रविंद्र जिंदल, विनय प्रकाश गुप्ता, नवीन आनंद, राहुल कंसल, संजय अग्रवाल, देवेश शर्मा, मनु गर्ग, हर्ष शर्मा, अखिल अग्रवाल, दीपेश गर्ग, महेश टियाला, आकाश जिंदल, अनुराग शर्मा, संदीप सिंहल, कुश शर्मा, चिराग गोयल, चिराग गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
समिति के सेवक अखिल कुमार, महेश ट्याला, महेश सैनी, अनुज कुमार, आनंद, रविंद्र कुमार, विनीत, आदि पालकी को लेकर मंदिर से निकल पड़े। नवरात्रों के दूसरे दिन स्वर्ग आश्रम रोड, अर्जुन नगर, सैनी विहार से जगन्नाथपुरी से टीएसएस स्कूल होते हुए चंडी धाम पर विश्राम किया। इन इलाकों से प्रभात फेरी ने भ्रमण किया, जहां भक्तों ने पालकी पर पुष्प वर्षा कर पूजा अर्चना की। श्रद्धालु मां चंडी जी की पालकी के आगमन की प्रतिक्षा करते नजर आए। परिवारों ने मां चंडी जी की पालकी का पूजन कर आशीर्वाद लिया। समिति के महंत रविंद्र पोपट ने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया।