बीज व खाद कंपनी की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर की 1.20 लाख की ठगी

0
57
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314


हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लोगों को ठगने के लिए ठग तरह-तरह पेंतरे अपना रहे हैं। अब बीज और खाद्य कंपनी की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर तीन आरोपियों ने हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव अच्छेजा निवासी कपिल त्यागी के साथ 1.20 लाख रुपए की ठगी की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कपिल त्यागी ने बताया कि वह नोएडा की एक एक्सपोर्ट कंपनी में नौकरी करता है जिसके घर इसी वर्ष 12 अप्रैल की सुबह दो अज्ञात व्यक्ति आए और उन्होंने अपना नाम उपदेश व अंकित बताया। दोनों ने बताया कि वह लखनऊ की एक बीज व खाद्य कंपनी के मैनेजमेंट अधिकारी हैं। उन्होंने पीड़ित को उनकी कंपनी के बीज, फर्टिलाइजर और खाद आदि की सप्लाई के लिए फ्रेंचाइजी देने की बात कही और 1.20 लाख रुपए ठग लिए और फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हापुड़: सुपर 99 से खरीदें दिवाली के लिए गिफ्ट्स और भी बहुत कुछ: 6396676540

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here