झांसा देकर 2.70 लाख की ठगी की
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव श्यामपुर जट्ट निवासी आर्यक सरावत से साइबर ठगों ने कीटनाशक दवा की एजेंसी देने का नाम पर 2.70 लाख की ठगी को अंजाम दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आर्यक सहरावत ने बताया कि आठ मार्च को दो व्यक्ति उनके पास आए थे। आरोपियों ने उन्हें बताया कि वह एक कंपनी के कर्मचारी हैं और सरकार की ओर से गांव में कीटनाशक दवा की एजेंसी खोलने की बात कही थी। आरोपियों की कंपनी के रमाकांत यादव, जीसी सिंह व अनूप यादव से फोन पर बात कराई थी। तीन आरोपियों ने खेतों की कीटनाशक दवा देने और बिक्री के आधार पर उन्हें अच्छा कमीशन का झांसा भी दिया। विश्वास में जाकर पीड़ित ने करीब 2.70 लाख रुपए दे दिए। ठगी का एहसास होने पर वह तुरंत पुलिस के पास पहुंचे और मामले से अवगत कराया जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अब घर बैठे कराएं डॉ. लाल पैथ लैब्स से जांच: 9458757038, 9045959419
