
दिगम्बर जैन मुनि आचार्य नमोस्तु सागर जी का चातुर्मास स्थापना समारोह सम्पन्न
हापुड, सीमन/सुरेश जैन(Ehapurnews.com): दिगम्बर जैन मुनि 108आचार्य नमोस्तु सागर जी महाराज का चातुर्मास स्थापना समारोह मेरठ रोड के मगंल भवन पर भव्य ढंग से सम्पन्न हुआ। सकल जैन समाज ने श्रीफल भेट कर हापुड मे चातुर्मास करने की महाराज जी से स्वीकृति मांगी, महाराज जी ने हापुड मे चातुर्मास की स्वीकृति प्रदान की। दिल्ली की संगीत टोली ने सुन्दर धार्मिक जैन भजन प्रस्तुत किए। दिल्ली, नोएडा ,लखनऊ, कानपुर, सहारनपुर, मेरठ,मुजफ्फरनगर, मोदीनगर, मुरादनगर, गाजियाबाद मुरादाबाद से आए गुरू भक्तो का हापुड के गुरू भक्त सुधीर जैन टप्पू, प्रदीप जैन, सुधीर जैन टपिया, अनिल जैन अशोक कुमार जैन सुशील जैन सुरेश चन्द जैन, पंकज जैन, राजीव जैन ,संजीव जैन, योगेश जैन, अभिषेक जैन गोरव जैन, रेखा जैन, भावना जैन, प्रगति जैन गरिमा जैन, रेणुका जैन विनोद बाला जैन आदि ने तिलक लगाकर, माल्यार्पण कर प्रतीक चिह्न भेट कर स्वागत किया। आचार्य नमोस्तु सागर जी की पीछी परिवर्तन, कलश बोलिया हुई।रचना दीदी ने पूजन कराया। आचार्य नमोस्तु सागर जी ने कहा कि हापुड नगर का परम सौभाग्य है कि उन्हे चातुर्मास का पुण्य प्राप्त हो रहा है, इस चार माह की अवधि का अधिकतम सदुपयोग धर्म प्रभावना बढाने मे करें।जैन दिगम्बर सन्त समाज के अन्य सन्तो से अलग होते है, तप,संयम, त्याग ही उनका आधार है वे 24 घन्टे मे केवल एक बार ही आहार जल ग्रहण करते है, दिगम्बर अवस्था मे प्रत्येक मौसम मे रहते है, बालो का केशलोचन करते हैं।उनकी दिनचर्या लाखो जैन भक्तो को जीवन मे तप,त्याग, संयम के मार्ग पर अग्रसर होने की प्रेरणा देती है। हापुड नगर मे चार माह धर्म की गंगा बहेगी 24 वर्ष बाद ऐसा चातुर्मास का सौभाग्य हापुड जैन समाज को मिला है। जैन भक्तो के अतिरिक्त पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष मालती भारती, सांसद प्रतिनिधि विनोद गुप्ता ,सेवा भारती के जिलाध्यक्ष नरेश मिश्रा, ओमप्रकाश, महेन्द्र कुमार रवीन्द्र कुमार, शशी गोयल सहित गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
ओमेगा ई-रिक्शा 2025 के नए मॉडल्स खरीदें, 3 साल की लिथियम बैटरी की वारंटी: 7906867483
