हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : मां आद्यशक्ति श्री चंडी जी पालकी सेवा समिति हापुड़ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां चंडी जी की भव्य पालकी शोभायात्रा का आयोजन कर रही है। शोभायात्रा मंगलवार को सायं 5 बजे श्री नवदुर्गा मंदिर फ्री गंज रोड हापुड़ से प्रारंभ होकर रेलवे रोड से अतरपुरा चौपला से पक्का बाग से होते हुए श्री चंडी मंदिर पर विश्राम करेगी। यात्रा के पश्चात शाम सात बजे से श्री चंडी मंदिर की धर्मशाला में महाभोग प्रसादी का आयोजन होगा।
मां आद्यशक्ति श्री चंडी जी पालकी सेवा समिति हापुड़ द्वारा नवरात्रों में श्री चंडी जी की पालकी यात्रा निकाली जा रही है जहाँ विभिन्न क्षेत्र में जाकर चंडी मैय्या भक्तों को दर्शन दे रहे हैं। ऐसे में मंगलवार को मैय्या की शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें काली समेत विभिन्न झांकियां होंगी।
गंजापन व झड़ते बालों की समस्याओं के लिए सम्पर्क करें : 9837509509 पर
