हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव छपकोली में स्थित श्री श्यामेश्वर महादेव मंदिर में शिवरात्रि पर्व पर भक्तों की सुविधा को देखते हुए विभिन्न विभागों के कर्मचारी और अधिकारी बंदोबस्त में लग गए हैं. शनिवार को बाबूगढ़ नगर पंचायत के चेयरमैन जगबीर सिंह गुर्जर श्यामेशवर महादेव मंदिर पहुंचे जहां साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए.
शिव भक्तों को किसी तरह की समस्या ना हो इसके चलते पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं. सीसीटीवी की मदद से निगरानी की जा रही है. 26 जुलाई को चप्पे-चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा. वहीं बिजली विभाग समेत कई विभाग अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में जुटे हैं. बता दें कि शिवरात्रि पर्व पर मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं और भगवान का जलाभिषेक कर आशीर्वाद लेते हैं.