Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeHapur News | हापुड़ न्यूज़श्री गुरू रामदास पातशाह जी का प्रकटोत्सव मनाया

श्री गुरू रामदास पातशाह जी का प्रकटोत्सव मनाया








श्री गुरू रामदास पातशाह जी का प्रकटोत्सव मनाया
हापुड सीमन (ehapurnews.com):सिख पंथ की सर्वोच्च संस्था शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक की धर्म प्रचार कमेटी उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ के प्रबंध में श्री गुरु रामदास साहिब सेवक जत्थे हापुड़ एवं हापुड की समूह संगत के सहयोग से सिख धर्म के चौथे गुरु सतगुरु श्री गुरु रामदास पातशाह जी का प्रकाश गुरु पर्व बड़ी श्रद्धा भावना से गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार तहसील चौपला हापुड में मनाया गया। हजूरी रागी जत्था भाई ब्रह्म सिंह एवं भाई कमेंद्र सिंह जी एवं सत्कार योग बाबा गुरमेल सिंह जी नानकसर वालो ने गुरुबाणी का मनोहर कीर्तन किया। पंजाब की सरजमी से आए भाई लखबीर सिंह जी के ढाडी जत्थे ने सिख इतिहास काव्य रूप में सुनाया तो संगतों ने बोले सोनिहल के जय कारे बुलाए ।उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ के प्रभारी सरदार ब्रजपाल सिंह ने सभी संगत का सहयोग के लिए धन्यवाद किया एवं सिख पंथ की सर्वोच्च संस्था शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर साहिब जी की तरफ़ से गुरु पर्व की की बधाई दी। इस अवसर पर नवनियुक्त गन्ना विकास समिति सिंभावली के चेयरमैन सरदार जतिंदर सिंह को एवं उत्तर प्रदेश गन्ना संघ के प्रतिनिधि सरदार राजेन्द्र सिंह औलख जी को एवं कोतवाली प्रभारी श्री मनीष चौहान जी को गुरु घर की बक्शीश शाल,शिरोपाओ, सिख इतिहास की पुस्तके एवं सचखंड श्री हरमंदिर साहिब श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर साहिब जी की फोटो भेंट कर सम्मानित किया गया। मुख्य ग्रंथी ज्ञानी प्रभ दयाल सिंह जी ने सरबत के भले की अरदास की। उपरांत गुरु का अटूट लंगर वितरित किया गया। इस अवसर पर सरदार देवेन्द्र सिंह प्रधान, सरदार रणजोत सिंह, सरदार अमनदीप सिंह, हरविंद्र सिंह परमार, समारजीत सिंह मनोहर सिंह, संत सिंह, महेंद्र पाल सिंह खेम सिंह सहारा, कहान सिंह, मनजोत सिंह हरप्रीत सिंह, अमरजीत सिंह, सिडक सिंह, देवेन्द्र सिंह, हरमनजीत सिंह, जसविंदर सिंह मनींद्र सिंह अजीत सिंह हाजिर रहे

धुआं देने वाली गाड़ी, इलेक्ट्रिक कार व बाइक टॉय के लिए संपर्क करें: 9719 606011

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!