लक्ष्मी नारायण मंदिर का वार्षिकोत्सव मनाया
हापुड,सीमन (ehapurnews.com): हापुड के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर का 61वां वार्षिकोत्सव शनिवार की रात को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।श्री भगवत धाम हरिद्वार के महामंडलेश्वर स्वामी श्री विवेकानंद जी महाराज और स्वामी रविंद्रानंद जी ने समारोह की अध्यक्षता की ।मथुरा से श्री रमेश जी रसिक ने भक्ति संकीर्तन द्वारा माहौल को बहुत धार्मिक बना दिया और भक्तिरस पाकर भक्त झूमने लगे और नृत्य किया। स्वामी विवेकानंद जी ने कहा कि नाम का महत्व कलयुग मे बहुत है भगवान का नाम जपने से हमें बहुत सारे पापों से मुक्ति मिल जाती हैं मनुष्य को भगवान की भक्ति करनी चाहिए।इस अवसर पर सुरेंद्र कुमार मोदी, सुनील कुमार मोदी, संजय कुमार मोदी, सुरेश मोदी सहित अनेक भक्त उपस्थित थे। मुकेश कुमार माहेश्वरी अतुल कुमार अग्रवाल ,मूलचंद शर्मा उमाकांत शर्मा ध्रुव प्रसाद मिश्र ने सहयोग प्रदान किया।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214


