हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ कैमिस्ट एसोसिएशन हापुड़ के तत्वावधान में शनिवार को मैडिकल मार्केट के एक मीटिंग हॉल में होली मिलन समारोह कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुकेश गर्ग ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद राजेंद्र अग्रवाल , सदर विधायक विजयपाल आड़ती थे। मंच संचालन एसोसिएशन के ज़िलाध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर ने किया।
समारोह में उपस्थित दवा व्यापारियों ने सभी अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया व प्रतीक चिह्न भेंट किए। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने सभी को होली की शुभकामनाएँ दी और कहा कि यह त्यौहार सत्य की असत्य पर जीत का प्रतीक है। हम सबको अपने गिले सिक्के भूलाकर आपस में मिल-जुलकर शान्ति से होली मनाएँ। विधायक विजयपाल आड़ती ने कहा होली का त्योहार हम सब मिल-जुलकर नशे से दूर रहकर मनाए। मीटिंग में उपस्थित सभी दवा व्यापारियों ने सभी अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया और होली की शुभकामनाएँ दी
राजेंद्र गुर्जर, मूलचनद त्यागी,डा० रमेश चन्द अरोड़ा, महासचिव भाजपा पुनित गोयल योगेश त्यागी, राकेश गुप्ता, ब्रजभूषण अग्रवाल, योगेश शर्मा, सुन्दर कुमार आर्य, कटार सिंह, रासिद अली ,चेतन कुमार कुचेसर चोपला खिलनदर सिंह सिमभावली,नीरज शर्मा,दिनेश शर्मा, शशिगोयल, इशवर कुमार सिसोदिया,रमन मैसी जयप्रकाश शर्मा,नरेश मिश्रा, डा० कवरपाल सिंह,धर्मेन्द्र शर्मा, अमित कुमार, ओमप्रकाश, कुलदीप कुमार, राजीव गुडलक, मनीष अरोड़ा,आदेश त्यागी,संजय त्यागी,धीरज शर्मा,सीएल शर्मा मोहसीन खान,शिव मैडिकल, प्रदीप शर्मा,तेजेंद्र शर्मा, कैलाश फ़ार्मा,डंग मैडिकोज,पीयुष गोयल,मुकेश कुमार,सन्तोष मैडिकोज, प्रेम चन्द सैनी,आसिफ़ मैडिकल, जेकेएणड सनस नारंग सेठी आदि उपस्थित रहे।
अग्रवाल महासभा चुनाव: जानिए अग्रबंधु सेवा ग्रुप की योजनाएं’
अग्रबंधु सेवा ग्रुप की ओर से उपमंत्री पद पर हिमांशु गोयल मैदान में
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रवंशी सेवा ग्रुप की ओर से कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी विमेश गोयल की अपील
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रबंधु सेवा ग्रुप की ओर से कार्यकारणी सदस्य हेतु मुदित गोयल मैदान में