जैन पक्षी औषधालय से स्वस्थ पक्षियों को हवा में सीडीओ ने उड़ाया
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com):जनपद हापुड के सी डी ओ हिमांशु गौतम जैन समाज हापुड संचालित निशुल्क पक्षी औषधालय,आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, कसेरठ बाजार पहुंचे और उन्होंने पक्षी औषधालय की व्यवस्थाओं को देखकर कहा कि जैन समाज मूक पक्षियों के लिए निशुल्क औषधालय संचालित कर जीव दया का पुनीत कार्य कर रहा है, जो पक्षी किसी भी वजह से घायल या अस्वस्थ हो जाते हैं उनका निशुल्क उपचार प्रशंसनीय कार्य है उन्होंने पक्षी औषधालय समिति के अध्यक्ष विनीत जैन, उपाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन, मंत्री आकाश जैन, कोषाध्यक्ष अर्चित जैन, मीडिया प्रभारी तुषार जैन का पक्षी औषधालय संचालित करने के लिए आभार व्यक्त किया तथा पक्षी औषधालय संचालित करने मे किसी भी प्रकार की समस्या आने पर पूरी प्रशासनिक सहायता का आश्वासन दिया।पक्षी औषधालय समिति के मंत्री आकाश जैन ने बताया कि पक्षी औषधालय समिति ने घायल पक्षियो को औषधालय लाने के लिए एक मोबाइल स्कूटर एम्बुलेंस बनायी हुई है घायल पक्षी की सूचना मिलने पर उसे तुरंत औषधालय लाकर उपचार प्रारम्भ कर दिया जाता है, गम्भीर रूप से घायल ऐसे पक्षियो को दिल्ली के बड़े औषधालय भेज दिया जाता है जिनका उपचार यहाॅ सम्भव नही है। औषधालय मे चिकित्सक डाoनिशात कौशिक, कर्मचारी मनोज को रखा गया है। चिकित्सक डाoनिशात कौशिक ने सीडीओ हिमांशु गौतम को घायल पक्षियो के बारे मे जानकारी दी। सीडीओ हिमांशु गौतम ने स्वस्थ हुए कबूतरों को आकाश में उड़ाया। पक्षी औषधालय समिति के अध्यक्ष विनीत जैन, उपाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन, मंत्री आकाश जैन, कोषाध्यक्ष अर्चित जैन, जैन समाज के चेयरमैन राजेश जैन, महामंत्री अशोक जैन,मीडिया प्रभारी तुषार जैन, हिमांशु जैन,उत्कर्ष जैन, मुकुल जैन, हर्षित जैन, अभिषेक जैन, निखिल जैन, दरोगा अनीस अहमद सहित जैन समाज के अनेक लोग उपस्थित थे।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851
