हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की न्यू शिवपुरी निवासी बर्तन व्यवसायी सचिन गोयल के बेटे सभ्य गोयल ने 12वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम में स्कूल टॉप किया है जिसने 97.40% अंक हासिल किए हैं जो बीटेक की तैयारी कर रहा है। सफल इंजीनियर बनने का लक्ष्य लेकर सभ्य ने यह मुकाम हासिल करने के लिए कड़ी मशक्कत की है जिन्हें बधाई देने वालों का सिलसिला जारी है।
Admission Open Now for SA International School : 9625816920