Thursday, December 12, 2024
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़CBSE XII RESULT: छात्रों ने लहराया परचम

CBSE XII RESULT: छात्रों ने लहराया परचम










CBSE XII RESULT: छात्रों ने लहराया परचम

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सीबीएसई ने सोमवार को कक्षा 10वीं व 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए। परिणाम देखने के पश्चात छात्रों की खुशी का ठिकाना ना रहा। इंजीनियर, डॉक्टर आदि सपने को लेकर परीक्षा में बैठे छात्रों के चेहरे पर उस दौरान मुस्कुराहट आ गई जब सीबीएसई ने रिजल्ट जारी कर दिया।

हर्ष को 12वीं में मिले 93% अंक:

हापुड़ के प्रेमपुरा निवासी हर्ष अग्रवाल पुत्र राजीव कुमार अग्रवाल ने दीवान पब्लिक स्कूल से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की है। हर्ष की माता प्रीति अग्रवाल ने बताया कि कॉमर्स विषय से हर्ष ने परीक्षाएं दी और 93% अंक हासिल किए। हर्ष का सपना सीए बनना है।

मणिक त्यागी ने हासिल किए 93% अंक:

हापुड़ के त्रिवेणीगंज के रहने वाले संजय त्यागी के पुत्र मानिक त्यागी ने दीवान पब्लिक स्कूल से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर कॉमर्स विषय से 93% अंक प्राप्त किए हैं जिसका सपना कंपनी सेक्रेटरी बना है।

आयुषी को भी मिले 93% नंबर:

दीवान पब्लिक स्कूल की छात्रा व अपना घर कॉलोनी निवासी आयुषी सैनी पुत्री राम कुमार सैनी ने 12वीं कक्षा में 93% अंक हासिल किए हैं जिसका सपना डॉक्टर बनना है।

12 वीं में कृष्णा ने हासिल किए 85% अंक:

हापुड़ के जवाहरगंज निवासी कृष्णा वर्मा पुत्र मोहनलाल वर्मा ने दिल्ली पब्लिक स्कूल से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की है। 16 वर्षीय कृष्णा वर्मा की माता छाया वर्मा ने बताया कि उनके पुत्र ने दिल्ली पब्लिक स्कूल से परीक्षा देकर 85% अंक हासिल किए हैं जिसका सपना एक इंजीनियर बनना है।

विराट को मिले 75% अंक:

हापुड़ के जवाहर गंज के रहने वाले 17 वर्षीय विराट शर्मा पुत्र विकास शर्मा ने कॉमर्स विषय से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की है जिनकी माता रीमा शर्मा ने बताया कि दीवान पब्लिक स्कूल से विराट ने परीक्षा देकर 75% अंक हासिल किए हैं जिसका सपना एक उद्योगपति बनना है।

फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!