सीबीएसई : 2025 से साल में दो बार होंगी बोर्ड परीक्षाएं
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): शिक्षा मंत्रालय ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से 2025-26 शैक्षणिक सत्र से साल में दो बार बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने के संबंध में व्यवस्थागत तैयारी करने को कहा है।
सूत्रों के अनुसार, सेमेस्टर प्रणाली लागू करने की कोई योजना नहीं है। मंत्रालय और सीबीएसई साल में दो बार बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के लिए अगले महीने स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के साथ चर्चा करेंगे। बोर्ड साल में दो बार परीक्षा कराने के तौर-तरीकों पर काम कर रहा है। पिछले साल शिक्षा मंत्रालय की ओर से घोषित नए पाठ्यक्रम ढांचे (एनसीएफ) के मुताबिक, बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित की जाएंगी।
होलसेल दामों पर खरीदें फैंसी हार्डवेयर, इलेक्ट्रिक तिजोरी भी उपलब्ध: 9837035492