CBSE 12TH RESULT: पंखुरी मित्तल ने किया जिला टॉप, चार विषयों में शत प्रतिशत अंक किए हासिल

0
4509






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सीबीएसई ने शुक्रवार की सुबह 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए. जनपद हापुड़ में पिलखुवा में स्थित विबग्योर इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा पंखुरी मित्तल ने 99.2 प्रतिशत अंक लाकर हापुड़ जिला टॉप किया है और अपने परिवार का नाम रोशन किया है. चार विषयों में पंखुरी मित्तल ने 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं.
विबग्योर इंटरनेशनल स्कूल के सीनियर कोऑर्डिनेटर दिनेश सिंघल ने बताया कि पंखुरी मित्तल ने Humanities स्ट्रीम में चार विषयों में 100% अंक हासिल किए हैं. पंखुरी के पास 12वीं में छह विषय थे जिनमें से भाषा अंग्रेजी में पंखुड़ी ने 96 अंक हासिल किए हैं. 500 में से 496 अंक हासिल कर पंखुरी ने जिला टॉप किया है. वहीं एक विषय में अंक पंखुरी ने 99 अंक हासिल किए हैं. यदि टॉप पांच विषयों को देखा जाए तो पंखुरी मित्तल ने 99.8 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.
बता दें कि पंखुरी के पिता का कोरोना काल में निधन हो गया था. वह गाजियाबाद के इंदिरापुरम में रहती है जिनकी बहन पलक ने 12वीं विबग्योर से पास कर इसी स्ट्रीम में 97.4 % अंक हासिल किए हैं. पंखुरी मित्तल की इस सफलता से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा है.

किफायती दामों पर खरीदें टाइल्स: 9837824010




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here