Wednesday, March 5, 2025
Google search engine
HomeGarhmukteshwar News || गढ़मुक्तेश्वर न्यूज़सीबीआई ने रिश्वत लेते बैंक कर्मी को रंगे हाथों दबोचा, पढ़ें पूरी...

सीबीआई ने रिश्वत लेते बैंक कर्मी को रंगे हाथों दबोचा, पढ़ें पूरी खबर








सीबीआई ने रिश्वत लेते बैंक कर्मी को रंगे हाथों दबोचा, पढ़ें पूरी खबर

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर की मेरठ रोड पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में गाजियाबाद की सीबीआई एंटी करप्शन टीम ने एक बैंककर्मी को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। इसके बाद टीम ने हिरासत में लिए गए बैंक कर्मी से कई सवाल भी पूछे। इसके साथ उसकी गाड़ी को भी खंगाला गया जहां से मिले दस्तावेजों को सीबीआई एंटी करप्शन की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया। यह पूरा प्रकरण चार लाख का ऋण देने के नाम पर युवक से एक लाख की रिश्वत मांगने से जुड़ा है जहां सीबीआई के अधिकारियों ने बैंक कर्मी को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया।

ज्ञात हो कि मंगलवार की दोपहर करीब तीन बजे दो गाड़ियों में गाजियाबाद की सीबीआई की टीम मेरठ रोड पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में पहुंची। टीम अपने साथ एक व्यक्ति को लेकर बैंक के बाहर पहुंची जिसके बाद व्यक्ति सीबीआई के एक कर्मचारी के साथ बैंक के भीतर दाखिल हुआ जहां उसने एक बैंक कर्मी से मुलाकात की। सूत्रों ने बताया कि यह वही बैंक कर्मी है जिसने ऋण देने के नाम पर व्यक्ति से एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। रिश्वत के 20 हजार रुपए मंगलवार और 80 हजार रुपए बुधवार को देने तय हुए जिसके बाद वह 20 हजार रुपए लेकर बैंक के अंदर पहुंचा लेकिन रिश्वतखोर को क्या पता था कि सीबीआई ने उसके लिए जाल बिछाया हुआ है और नोटों पर पाउडर लगा रखा है। जैसे ही पीड़ित बैंक कर्मी से मिला तो वह उसे अंदर ले गया जहां 20 हजार की रिश्वत ले ली। तभी सीबीआई ने आरोपी को रंगे हाथों दबोच लिया। इस दौरान बैंक में हड़कंप मच गया। सीबीआई के अधिकारियों ने कर्मचारी की गाड़ी में भी सघन चेकिंग की। इसी के साथ सीसीटीवी फुटेज आदि की जांच की गई। सीबीआई के अधिकारी दो गाड़ियों में सवार होकर बैंक पहुंचे थे जिन्होंने गढ़ पुलिस से पुलिस बल भी मांगा। रिश्वतखोर कर्मचारी को सीबीआई ने पकड़ लिया है। एजेंसी विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है।

ब्राइडल बुकिंग पर 50% की भारी छूट: 8218124225 || पहली 10 ब्राइडल के लिए

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!