हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने चैकिंग के दौरान पांच ऐसे शातिर बदमाशों को धर दबोचा, जो एक लग्जरी कार में लूटपाट जैसे संगीन अपराध को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से उम्दा किस्म के 5 तमंचे व आठ कारतूस बरामद किए है।
पुलिस के अनुसार थाना बहादुरगढ़ पुलिस सदरपुर बैरियर के पास रात में वाहनों की चैकिंग कर रही थी कि एक कार में सवार बदमाश पुलिस को देखते ही भाग खड़े हुए। पुलिस ने पीछा कर कार सवार 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों की पहचान जनपद मेरठ के थाना टीपी नगर के पुठ्ठा के मोनू व नीशू, थाना मेडिकल मेरठ की अजंता कालोनी के विक्रम मावी तथा जनपद गाजियाबाद के चुडियाला के पवन कुमार व शोभित कुमार के रुप में की गई है। पुलिस ने लग्जरी कार को कब्जे में लेकर 5 तमंचे व 8 कारतूस बरामद किए है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाश शातिर है औऱ वे अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए घूम रहे थे।
हापुड़: मेरठ स्वीट्स ने शुरू की FREE होम डिलीवरी: 8630009590
