तारीख पर हाजिर न होने पर पुलिस ने पकड़ा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वारन्टी व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ देहात व धौलाना पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी गांव मतनौरा का सुरेंद्र व धौलाना का सोनू है।आरोपी तारीख पर अदालत में हाजिर नही हुए जिसका वारंट जारी हो गया।
हापुड़ का K9 जिम लेकर आया है नई व दमदार मशीनें: 9045760512