15 फीट लम्बे व 50 किलो वजनी अजगर को पकड़ा
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर जट में गुरुवार को रविंद्र पुत्र रामानंद के मकान में 15 फीट लंबा अजगर निकलने से अफरा-तफरी मच गई जिसके बाद सूचना पाकर वनकर्मी रवि कुमार मौके पर पहुंचे और अजगर को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। अजगर का वजन करीब 50 किलो के आसपास बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार रविंद्र पुत्र रामानंद के मकान में लोगों ने 15 फीट लंबा अजगर देखा। इसके बाद उनके होश उड़ गए और उन्होंने परिजनों को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010