आवारा पशु पकड़ो,बिजली बिल ठीक कराओ
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक जनपद हापुड की मासिक पंचायत गढ़ ब्लॉक में ब्लाक अध्यक्ष जोगिंदर मावी के नेतृत्व में हुई जिसकी अध्यक्षता जगत सिंह दरोगा ने की तथा संचालन प्रदीप त्यागी ने किया।महापंचायत में किसानों के बीच एडीओ पंचायत ब्लॉक प्रभारी पहुंचे। महापंचायत में किसानो ने मांग की कि आवारा पशुओं को तीन दिन में पकड़ा जाए। ग्राम विकास अधिकारी के सहायक मोंटी को किसानों का काम न करने के कारण तुरंत हटाया जाए, आवारा पशुओं से किसानें की फसल बर्बाद हो रही है। आवारा पशुओं को पकड़वाकर कोई सुरक्षित स्थान या गौशाला में पहुंचाया जाए, हर गांव में ज्यादातर मीटरों की रीडिंग गड़बड़ हो रही है ये सही कराई जाए, खसरा खतौनी में जो हिस्से ठीक से नहीं बने हैं उन्हें सही कराए जाये, जखेड़ा रहमतपुर कोऑपरेटिव सोसाइटी में डाई वितरण किया जाए । पंचायत में पवन हूण, अरुण भाटी, रूपराम सिंह, सुमित तंवर, बबलू प्रधान, विनोद तोमर, परमानंद, सुरेश चंद्र शर्मा, रविंद्र भाटी, नरेंद्र भाटी, सुरेंद्र कुमार, अनुज तोमर, पंकज त्यागी, अमित ठाकुर, अरविंद गुर्जर, अजब सिंह, नरेश नागर आदि उपस्थित थे।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851