पोंडी चड्डा के शराब ठेके के कलैक्शन एजेंट से नकदी व गार्ड से बंदूक लूटी

0
280








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ की कोतवाली पिलखुवा के अंतर्गत एक बाइक पर सवार चार तमंचेधारी लुटेरे एक शराब के ठेके के सैल्समैन से 15 हजार रुपए तथा गार्ड से बंदूक लूट कर फरार हो गए। लूटपाट की यह वारदात गुरुवार रात करीब साढ़े दस बजे बावला रोड पर हुई। पुलिस ने चार टीमों का गठन कर लुटेरों की खोज शुरु की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बावला रोड पर स्थित शराब के ठेके पर कलैक्शन एजेंट कन्हैया लाल अपने बंदूकधारी गार्ड के साथ कार में सवार नकदी लेने पहुंचा। कन्हैया लाल ने ठेके से जैसे ही 15 हजार रुपए नकद लिए तो बाइक सवार चार बदमाश आ धमके और तमंचों के बल पर 15 हजार रुपए और गार्ड से बंदूक लूट पर फरार हो गए।

अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्र ने बताया कि सेल्मैन कन्हैया लाल की तहरीर पर कोतवाली पिलखुवा में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने चार टीमों का गठन कर लटेरे की तलाश शुरु कर दी है।

Branded Men’s Wear पर 50% तक की छूट: 9927143205 || Visit Today & Get 1 Gift FREE






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here