महिला का बैग काट कर नकदी व मोबाइल उड़ाया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के गोल मार्किट में बदमाशों ने एक महिला का बैग काट कर पांच हजार रुपए नकद तथा एक मोबाइल उड़ा लिया। महिला ने कोठी गेट पुलिस चौकी पर तहरीर दी है।
मेरठ जनपद के गांव अतराड़ा की रेशमा अपनी बहन के साथ मंगलवार की दोपहर हापुड़ के गोल मार्किट में सामान खरीदने आई थी कि बदमाशों ने मौके पाकर महिला का बैग काट डाला और बैग से करीब 5 हजार रुपए नकद व मोबाइल उड़ा लिया। महिला ने जैसे ही बैग देखा तो उसके होश उड़ गए। महिला के शोर मचाने पर लोग एकत्र हो गए, परंतु बदमाशों का पता नहीं चला।