हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ में एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 7 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक चढ़त के दौरान बग्गी पर बैठ कर बंदूक से हर्ष फायरिंग कर रहा है। मामला गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा है जिसके चलते पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मामला 4 नवंबर की रात का है जब गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर स्थित एक होटल और बैंकट हॉल में हापुड़ के मोहल्ला आवास विकास कॉलोनी से बारात आई थी। चढ़त के दौरान शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे मनी बग्गी पर चढ़ गए और अपने गनर की लाइसेंसी बंदूक से हर्ष फायरिंग की। वीडियो वायरल होने के पश्चात पुलिस ने मनी और गनर के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।