विपिन की मौत के मामले में पड़ोसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर जट्ट में चाचा भतीजे के विवाद में पथराव के दौरान घायल हुए विपिन शर्मा की अस्पताल में मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
46 वर्षीय विपिन शर्मा गांव शाहपुर जट्ट में रहता था जो अपने बड़े भाई कपिल शर्मा के साथ प्रॉपर्टी का काम करता था। आपको बता दें कि मामला शुक्रवार की रात करीब 8:15 बजे के आसपास का है जब विपिन शर्मा के पड़ोसी बबलू का अपने चाचा दयानंद से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। नशे में चूर बबलू मकान की छत पर चढ़ गया और दयानंद से गाली गलौज करने लगा। इसी बीच बबलू ने अपने चाचा दयानंद पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। शोर सुनकर विपिन घर से बाहर निकला और झगड़े को देखने लगा। इसी बीच एक पत्थर विपिन के सिर पर आकर लगा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक के तहेरे भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी बबलू के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।