हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव ततारपुर में स्थित सेंट एंथोनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल विवादों में घिरता जा रहा है। गुरुवार को हापुड़ एसडीएम सुनीता सिंह, हापुड़ क्षेत्राधिकार अशोक कुमार सिसोदिया, विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले में जांच शुरू की। परिजनों का आरोप है कि स्कूल ने उनके बच्चों की राखी को को तोड़ दिया और राखी स्कूल में पहनकर आने के लिए मना किया है जबकि कुछ छात्रों का कहना है कि सिर्फ एक राखी पहनकर आने के लिए ही कहा गया है।
छात्रों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी स्कूल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। गुरुवार को स्कूल पहुंचे अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया जिनकी मांग है कि स्कूल के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। अभिभावकों का यह भी कहना है कि स्कूल के कुछ जिम्मेदारों ने देवी-देवताओं को लेकर अशोभनीय टिप्पणी भी की है। यहां बच्चों का मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है, प्रताड़ित किया जा रहा है। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने अभिभावकों को समझाया और मामले की जांच शुरू कर दी।