पक्का बाग में राशन पकड़े जाने का मामला: सुपरवाइजर, सीडीपीओ व 17 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से होगी पूछताछ

0
133







पक्का बाग में राशन पकड़े जाने का मामला: सुपरवाइजर, सीडीपीओ व 17 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से होगी पूछताछ

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के पक्का बाग मंडी में आंगनबाड़ी केंद्र पर वितरित होने वाला राशन पकड़े जाने के बाद से ही व्यापारी बेचैन हैं। यह राशन सचिन सिंहल उर्फ टीटू के यहां पकड़ा गया था। बुधवार को एसडीएम सदर हापुड़ इला प्रकाश ने पक्का बाग मंडी में छापामार कार्रवाई करते हुए 1,464 किलोग्राम दलिया तथा 888 किलोग्राम चने की दाल को जब्त करते हुए वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था जिसके बाद सचिन सिंहल उर्फ टीटू की दुकान को भी सील किया गया था लेकिन सीलिंग को अगले ही दिन अधिकारियों ने खोल दिया था।

मामले में 17 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने माफी मांगी थी। मंगलवार आज सिंभावली क्षेत्र की सीडीपीओ, सुपरवाइजर व 17 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों तथा कर्मचारियों से पूछताछ की जाएगी। सीडीओ हिमांशु गौतम ने उन्हें पूछताछ के लिए मंगलवार आज बुलाया है। सूत्रों ने बताया कि मामले में आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी है।

ज्ञात हो कि हापुड़ के पक्का बाग मंडी में आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को वितरित किए जाने वाला राशन पकड़ा गया था। इसके बाद वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच के लिए तीन सदस्य जांच कमेटी का गठन किया गया था। जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर सोमवार को एसडीएम कार्यालय, एडीएम ऑफिस के बाद यह रिपोर्ट सोमवार को ही सीडीओ हिमांशु गौतम को सौंपी गई। सीडीओ हिमांशु गौतम आज पूछताछ करेंगे जिसके बाद रिपोर्ट जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा को सौंपेंगे।

CONTACT FOR CRASH COURSE: 7351945695




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here