शिक्षिकाओं को कमरे में बंद करने का मामला: प्रधानाध्यापक निलंबित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के कस्तला कासिमाबाद में स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिकाओं को कमरे में बंद करने के मामले में बीएसए रितु तोमर ने प्रधानाध्यापक संजीव कुमार को निलंबित कर दिया है। बीएसए का कहना है कि इस तरह का बर्ताव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मामले की जांच तेजी से चल रही है।
ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व प्रधानाध्यापक संजीव कुमार ने छात्र को पीटा था जिसकी शिकायत करने पर उसने पीड़ित छात्र को फिर से बेरहमी से पीटा जिसका एक महिला शिक्षिका ने विरोध किया तो उसे कमरे में बंद कर उसके साथ अभद्रता कर वीडियो बनाई। सूचना पर बीईओ मौके पर पहुंची जिसने शिक्षिकाओं को किसी तरह छुड़ाया। मामले में कार्रवाई करते हुए प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। वही हेड मास्टर की गुंडई के खिलाफ शोषित क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकांत ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की थी।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर