
हापुड़, सीमन/ संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र में दिल्ली की क्राइम ब्रांच की टीम ने दबिश देकर लाल किला से चोरी हुए एक करोड़ रुपए कीमत के कलश के मामले में एक आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। थाना देहात प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम 48 वर्षीय भूषण वर्मा पुत्र रनवीर वर्मा है जो कि हापुड़ देहात क्षेत्र की वैशाली कॉलोनी की गली नंबर-11 का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किया गया आरोपी ड्राइविंग का कार्य करता है जिसे दिल्ली पुलिस की टीम ने रविवार की रात देर रात करीब 2:30 बजे के आसपास घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया। आरोपी से एक कलश भी दिल्ली पुलिस की टीम ने बरामद किया है। मामले में पूछताछ जारी है।
दरअसल लाल किला परिसर से जैन समाज के धार्मिक कार्यक्रम के दौरान कीमती कलश चोरी होने का मामला सामने आया। इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम ने हापुड़ जनपद से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जिससे एक कलश भी बरामद हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
The Raymond Shop से उठाएं 50% तक सेल का फायदा: 9149331926




























