अवैध रूप से शराब बिकने का मामला: आबकारी विभाग चलाएगा अभियान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के ततारपुर इंडस्ट्रियल एरिया और किठौर रोड पर स्थित गांव टियाला में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। दिन निकलते ही अवैध शराब बिकनी शुरू हो जाती है। ऐसे में आबकारी विभाग की नीति पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। दोनों क्षेत्रों की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि दुकानदार अवैध रूप से शराब बेच रहे हैं। वीडियो वायरल होने पर जिला आबकारी अधिकारी प्रकाश सिंह ने कहा कि अवैध रूप से बिक रही शराब के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए अभियान भी चलाया जाएगा।
आपको बता दें कि जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में नियमों के विपरीत शराब बिक रही है। तय समय से पहले शराब के बिकते हुए की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उसके बाद विभाग के ऊपर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। जिला आबकारी अधिकारी ने इंस्पेक्टर को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
99 स्टोर मिनी मॉल से 99 में खरीदें अधिकांश सामान: 81918 20867