शिकंजी पैकेजिंग प्लांट द्वारा भूजल दोहन का मामला, जांच के लिए कमेटी गठित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना के मसूरी गुलावठी रोड पर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में शिकंजी के दो पैकेजिंग प्लांट द्वारा भूजल दोहन का मामला सामने आया है। एनजीटी ने दोनों फैक्ट्रियों के खिलाफ जांच के लिए कमेटी गठित कर जुलाई तक रिपोर्ट जमा करने निर्देश दिए हैं। साथ ही जुर्माना लगाने का भी चेतावनी दी है।
शिकायतकर्ता जाने आलम ने बताया कि 2023 में एनजीटी में औद्योगिक क्षेत्र में संचालित हो रही दो शिकंजी के पैकेजिंग प्लांट के खिलाफ वाद दायर किया था। उनका आरोप है कि दोनों फैक्ट्रियां भूजल विभाग की अनुमति के बिना भूजल का अवैध दोहन कर व्यावसायिक उपयोग कर रही हैं। 29 अप्रैल को अधिकरण के न्यायमूर्ति अरुण कुमार त्यागी, विशेषज्ञ सदस्य अफरोज अहमद की खंडपीठ ने जिलाधिकारी हापुड़ और प्रदूषण विभाग के संयुक्त दल का गठन करते हुए शिकायतों का भौतिक सत्यापन कराते हुए 19 जुलाई तक रिपोर्ट जमा करने के निर्देश दिए हैं।
सगाई, किटी पार्टी, बर्थडे के लिए बुक करें कुटुंब सेलिब्रेशन हॉल: 9759966667