हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव निजामपुर के पास 11 सितंबर को रेलवे लाइन पर मिले युवक के शव के मामले में परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
ज्ञात हो कि 11 सितंबर की शाम को 35 वर्षीय प्रदीप तोमर घर से गांव के ही ओमप्रकाश के पुत्र के पास गया था लेकिन काफी देर बाद तक वह घर नहीं लौटा। तलाशने पर पता चला कि प्रदीप का शव रेलवे लाइन के पास पड़ा है। परिजनों ने मामले में हत्या की आशंका जाहिर की थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने निजामपुर के ओम प्रताप, नरेश तोमर, पिलखुवा के गांव कस्तला के सुधीर और सूरजभान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। परिजनों का कहना है कि इन चारों ने खेतों पर बुलाकर प्रदीप को मौत के घाट उतार दिया और शव को रेलवे ट्रैक पर डाल दिया।
VIDEO: अब हापुड़ में बनवाएं नए डिजाइन की इंटरलॉकिंग टाइल्स: 9719800031