हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जसरूप नगर में जंगलों के पास गुरुवार को एक युवक का शव मिला था जिसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा था और मृतक की पहचान का प्रयास शुरू किया जिसके बाद पुलिस ने मृतक की पहचान हापुड़ के गांधी विहार निवासी महेंद्र उर्फ पप्पू पुत्र श्रीकृष्ण के रूप में की है। बताया जा रहा है कि मृतक पिछले तीन वर्षों से अपने घर भी नहीं गया था जो कि वाणिज्य कर कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि मृतक के पिता श्रीकृष्ण की 2006 में मौत हो गई थी। अनुकंपा में उसे अपने पिता की नौकरी मिली थी जो पिछले लंबे समय से नौकरी पर भी नहीं जा रहा था।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
