हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के अंतर्गत समाना चौकी व सपनावत के बीच एक कैंटर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया था जिससे वाहन में सवार दो की मौत हो गई थी और दो लोग घायल हो गए थे। थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव नान के रहने वाले नरेंद्र व राजू ने थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाही की मांग की है।
आपको बता दें कि पुलिस में दी गई तहरीर में गांव नान निवासी नरेंद्र व राजू ने बताया कि मंगलवार की शाम गांव भटियाना निवासी डीजे संचालक कैलाश व दुष्यंत एक वैवाहिक कार्यक्रम में डीजे बजाकर लौट रहे थे। जैसे ही डीजे संचालक कैंटर लेकर समाना चौकी व सपनावत के बीच पहुंचा तो कैंटर चालक ने अचानक से कैंटर पर नियंत्रण खो दिया जिससे एक वाहन इसकी चपेट में आ गया। इस दौरान वहां में सवार योगेंद्र व मुबारक की मौत हो गई। वहीं, गांव नान थाना हाफिजपुर निवासी संदीप व साजिद घायल हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर डीजे संचालक कैलाश व कैंटर के अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700