एंबुलेंस चालक की मौत के मामले में मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव अठसैनी के पास 19 जून को एंबुलेंस को पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। सड़क हादसे में एंबुलेंस चालक घायल हो गया था जिसने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया है। मामले में पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक पर मुकदमा दर्ज कराया है।
36 वर्षीय विक्रम सिंह एंबुलेंस चालक था जोकि शाहजहांपुर से रोगी को छोड़कर अपने घर पटियाला लौट रहा था। जैसे ही वह गढ़मुक्तेश्वर के गांव अठसैनी के पास पहुंचा तो पीछे से आए अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता राम सिंह ने अज्ञात वाहन पर मुकदमा दर्ज कराया है।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग की पीड़ित महिलाएं अब रविवार को भी डॉ. रुचिका गुप्ता से ले सकेंगी परामर्श: 8979824365
