युवती से दुष्कर्म के मामले में मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र में एक गांव की युवती खेत में काम कर रही थी करीब छह माह पहले एक आरोपी युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। आपत्तिजनक स्थिति में उसकी वीडियो भी बनाया। युवती की शिकायत करने पर गांव की पंचायत ने 2.50 लाख रुपए देकर युवती की मुंह बंद कर दिया। एसपी के आदेश पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
मामला थाना हाफिजपुर के एक गांव का है जहां खेत पर काम कर रही युवती के साथ एक आरोपी ने दुष्कर्म कर उसकी वीडियो भी बना ली और शिकायत करने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी और पीड़िता की वीडियो उसके होने वाले पति को भेज दिया जिससे उसका रिश्ता टूट गया। रिपोर्ट में एक व्यक्ति ने बताया कि करीब 1 वर्ष पहले गांव उबारपुर में पवन ने उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बना ली। घर आकर युवती ने अपने परिवारजनों को जानकारी दी। तो गांव में दोनों पक्षों के बीच पंचायत हुई जिसके बाद आरोपी पक्ष के लोगों ने ढाई लाख रुपए देकर फैसला करा दिया। आरोपी अपने ढाई लाख रुपए वापिस लेने का नोटिस दिया है। मामला संज्ञान में लेकर हापुड़ एसपी कुंवर ज्ञानेन्जय सिंह ने नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। और मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069

