कार सवार दम्पति को पीटने के मामले में मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली पुलिस ने दंपति को पीटने के मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव औरंगाबाद निवासी नवनीत कुमार ने बताया कि सोमवार को अपनी पत्नी के साथ कार में सवार होकर अपनी ससुराल पठानपुरा मेरठ से गांव गोहरा आलमगीरपुर होते हुए घर लौट रहे थे। गांव गोहरा आलमगीरपुर के पास पहुंचने पर विनय, कुलदीप और मोनू निवासी गांव गोहरा आलमगीरपुर ने उनकी गाड़ी को ओवटेक कर लिया और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। पत्नी के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग एकत्र हुए जिन्हें देखकर आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर विनय, कुलदीप व मोनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सर्दी से बचने के लिए मात्र 599/- में जैकेट: 8191820867

