
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली के पुराने हाईवे के किनारे एक फार्म में मिकी माउस संचालक ने तीन लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों आरोपितों पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। सिंभावली थाना क्षेत्र के फरीदपुर गोसाई के बबलू ने बताया कि पुराने हाईवे के किनारे एक फार्म हाउस में बच्चों के खेलने के लिए मिक्की माउस लगा हुआ है। रविवार को सुगन, अनुज और अज्ञात ने गाली-गलौज की और विरोध करने पर युवक के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।



























