हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव लालपुर में चोर पूर्व प्रवक्ता के घर से 63,000 रुपए चोरी कर फरार हो गए। मकान मालिक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि पूर्व प्रवक्ता की तहरीर पर आरोपी हर्ष के खिलाफ चोरी करने की धारा 305 (अ) तहत मुकदमा दर्ज किया है।
गांव लालपुर निवासी ब्रजपाल सिंह ने बताया कि वह सेवानिवृत्त प्रवक्ता है और गांव में अकेले रहते हैं। मामला 18 अक्टूबर की रात लगभग 9:00 बजे का है जब गांव निवासी हर्ष उनके घर में घुसा और आरोपी उनके घर में रखी 63,000 रुपए की नकदी चोरी कर ले गया जो कि सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। 19 अक्टूबर को गांववासियों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। तहरीर के आधार पर जांच कर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601