फर्जी बैनामा करा प्लॉट बेचने के मामले में मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने प्लॉट पर कब्जा करने के मामले में एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
मेरठ के शास्त्री नगर के रहने वाले संजय शर्मा ने बताया कि पिलखुवा के गांव खेड़ा में 208 वर्ग गज का उनका प्लॉट था जिसका भूमाफियाओं ने साठगांठ कर 80 वर्ग गज जमीन का अवैध बैनामा कर भेज दिया। जानकारी मिलने पर पीड़ित ने माफिया की शिकायत की तो उन्होंने हत्या की धमकी दी। पिलखुवा पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए पंकज, टिंकू, दुष्यंत व मुकेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज पर जांच शुरू कर दी है।