आपत्तिजनक फोटो के साथ शिक्षिका का नंबर वायरल करने पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली शिक्षिका का मोबाइल नंबर किसी अज्ञात व्यक्ति ने आपत्तिजनक फोटो के साथ फेसबुक पर लगा दिया। शिक्षिका की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हापुड़ के एक मोहल्ले की रहने वाली शिक्षिका ने बताया कि वह बाबूगढ़ स्थित एक विद्यालय में शिक्षिका है। 12 जून को उसके मोबाइल नंबर पर कई लोगों की कॉल आई। कॉल करने वाली युवतियों ने बताया कि उन्होंने उसका मोबाइल नंबर आपत्तिजना फोटो के साथ फेसबुक पर देखा है जिसके बाद पीड़िता ने मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025
