ट्रक की बॉडी एवं चेसिस बदलकर धोखाधड़ी करने पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव वैठ के रहने वाले आस मोहम्मद ने न्यायालय के माध्यम से दो नामजद तथा अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। आस मोहम्मद ने बताया कि उसने एक ट्रक बनाया है। इसको पास के ही सरूरपुर गांव में रहने वाले आजाद और नासिर को किराए पर दिया था। आरोप है कि बड़े ही चालाकी से लोगों ने ट्रक के चेसिस नंबर और बॉडी को बदलकर दूसरे ट्रक के साथ जोड़ दिया और उसके ट्रक को गायब कर दिया। ट्रक का पता न चलने पर उन्होंने जब जरूरी जानकारी हासिल की तो यह मामला सामने आया। इसके बाद उन्होंने न्यायालय का रुख किया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069

